2018 फोल्डिंग स्मार्टफ़ोन और AI का होगा जलवा

साल 2017 जा रहा है, सन् 2018 के आगाज की तैयारी हो रही है। 2017 में मोबाइल की दुनिया बिल्कुल बदल गयी जियो के 4G वोल्टे सर्विस के साथ देश में इन्टरनेट की पहुंच आम आदमी तक हुई। फ्री कालिंग के साथ अनलिमिटेड डेटा देकर देश में डिजिटल क्रांति का बिगुल जियो ने बजा ही दिया। इसके अलावा AI यानि आर्टिफीसियल इनटेलीजेन्स से जुड़े कई अपडेट देखने को मिले। 2018 में यही आर्टिफीसियल इनटेलीजेन्स कुछ नए प्रोडक्ट लेकर आएगी। मोबाइल डिवाइस में भी ड्यूल कैमरा, बेजललैस स्क्रीन के अलावा 18×9 आस्पेक्ट रेश्यो स्क्रीन इस साल का सबसे खास फीचर रहा। एक ही मोबाइल नहीं तमाम मोबाइल इन फीचर के साथ आये। टेक्नोलॉजी में एक बड़ा नाम बिटकॉइन का भी जुड़ गया जिसने कई नए करोड़पति कुछ महीनों में ही पैदा कर डाले, लेकिन अभी भी देश का एक बड़ा वर्ग इसके बारे में कुछ नहीं जानता है। ऑनलाइन बिल, ऑनलाइन टैक्स और ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की संख्या में गजब इजाफा हुआ है। आज एक आम आदमी भी स्मार्टफोन और इंटरनेट का यूज करता दिखता है। साल 2017 इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यापकता के लिए जानेगा। 1 जीबी एक महीने में प्रयोग करने वाले यूजर भी अब रोज 1 जीबी