उतराखंड: इस बार आम आदमी पार्टी दे सकती है भाजपा को कड़ी टक्कर, कांग्रेस फिर बदतर हाल में

उत्तराखंड लटक सकती है सरकार, त्रिशंकु विधानसभा के आसार नेशनल न्यूज़कॉज, 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को भारी बहुमत मिला था. लेकिन आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी एक नई चुनौती के रूप में सामने खडी है. आम आदमी पार्टी अपने सी एम कैंडिडेट की घोषणा भी कर चुकी है. कांग्रेस का पूरा सफाया दिख रहा है पिछले चुनावों में हाशियें पर चली गई कांग्रेस इस बार भी कुछ बड़ा करने की स्थिति में नहीं दिख रही है, कांग्रेस के पास ना ही योग्य नेतृत्व है और ना ही जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेता ऐसे में आम जनता भी उनके पक्ष में खडी नहीं दिखती है. आम आदमी पार्टी देगी कड़ी टक्कर हाल ही में नेशनल न्यूज़ कॉज ने उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर एक सर्वे करवाया जिसमें भाजपा और आम आदमी पार्टी में कांटें की टक्कर दिख रही है जबकि कांग्रेस दहाई के आकडे को छूती भी नजर नहीं आ रही है. अरविन्द केजरीवाल के फ्री बिजली और रोजगार भत्ता देने की बात वोटर को ज्यादा रास आ रही है. महंगाई, बेरोजगारी, तीन मुख्यमंत्रियों को बदलना भाजपा के लिए सिरदर्द बन रहा है. युवा वोट