वन महोत्सव: एक प्रयास बेहतर कल की ओर केंद्रीय विद्यालय रोहिणी सेक्टर 25 में 250 वृक्ष लगाए गए
केंद्रीय विद्यालय रोहिणी सेक्टर 25 में वन महोत्सव का आयोजन
स्कूल के प्रधानाचार्य संजय कुमार झा, PRT रविंद्र खत्री, TGT सुरेंदर कुमार के साथ स्कूल के माली जगदीश ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इस ड्राइव में 250 से ज्यादा पेड़ों जिसमें फाइकस, नीम, अशोक आदि का रोपण विद्यालय परिसर में किया गया. नेशनल न्यूज कॉज से बात करते हुए PRT रविंदर खत्री ने बताया की "एक प्रयास बेहतर कल की ओर" थीम के साथ इस ड्राइव का आयोजन किया गया. उन्होंने सभी का आह्वान किया की ऐसे प्रयास अधिक से अधिक किए जाने चाहिए.
बीइंग ग्रीन एनजीओ ऑनग्रिड साथ ये विशेष ड्राइव चला रहा है.
स्कूल प्रधानाचार्य संजय कुमार झा ने इस विशेष ड्राइव के लिए ऑनग्रिड और बीइंग ग्रीन का आभार व्यक्त किया.
इस ड्राइव में ऑनग्रिड और बीइंग ग्रीन के वॉलंटियर ने भी भाग लिया.
(नेशनल न्यूज़ कॉज ब्यूरो नई दिल्ली)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें